दुःखद घटना: सड़क दुर्घटना में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के पति समेत दो की मौत, एक हालात गम्भीर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

दुःखद घटना: सड़क दुर्घटना में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के पति समेत दो की मौत, एक हालात गम्भीर



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

महराजगंज।

महराजगंज : महराजगंज जिले के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के रामपुर मीर गांव के पास सोमवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रीता देवी के पति रामजगत और नेपाल के नवलपरासी निवासी मनोज की मौत हो गई। जबकि नेपाल निवासी दूसरे युवक परशुराम की हालत गंभीर है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  


सोमवार की सुबह महराजगंज नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रीता देवी के पति राम जगत प्रसाद महराजगंज से अपनी मोटरसाइकिल लेकर सिंदुरिया की तरफ जा रहे थे।


अभी वह सिंदुरिया के रामपुर मीर गांव के पास पहुंचे ही थे कि तभी विपरीत दिशा से आ रहे नेपाली मोटरसाइकिल से इनकी दुर्घटना हो गई। 


इस घटना में रामजगत प्रसाद और नवलपरासी निवासी मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि परशुराम की हालत गंभीर है। 

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.