व्यापारी के नाम पर सरहदी कस्बा सोनौली में "भू-माफिया" एक बार फिर जाग गया है...आइए जानते है क्या है प्लान
अमजद अली
सोनौली महराजगंज।
अंतरराष्ट्रीय महत्व के नगर सोनौली में वर्षो से अंडर ग्राउंड रहे भू माफिया गिरोह एक बार फिर जाग गया है, मगर इस बार यह "भू-माफिया" नए रूप में अपने कृत्यों का सृजन करता नजर आ रहा है, यह भू माफिया अब अपना रंग रूप कारोबार का तरीका भी बदल दिया है। अब यह फर्जी व्यापारी के नाम पर है, जो व्यापारियों को बदनामी के तरफ ढकेल रहा है।
जानकारी देते चले कि भारत नेपाल बॉर्डर सोनौली 4 वर्ष पूर्व तक एक कस्बा हुआ करता था, इस कस्बे का ग्रामसभा जुगौली हुआ करता था, जो कि अब नगर पंचायत सोनौली बन चुका है, कस्बे से नगर बनने में सोनौली में कई रूपो में विकास हुआ, सोनौली अपने विकास की गाथा में एक नाम भू माफियाओं का भी नए रूप में सृजन हुआ, हालांकि नगर अपने विकास को जहां जाना वही भू माफिया के नए रूप से अनजान रहा, इन भू माफियाओं को नगर पहचान नही पाया।
बताते चले कि बिगत कई वर्षों से सोए भू माफिया एक बार फिर अपनी रोटी सेकने के लिए सरहदी कस्बा सोनौली में सक्रिय हो गए है, मगर इस बार यह भू माफिया एक दबंग मनबढ़ किस्म के नही बल्कि एक व्यापारी का रूप धारण कर सामने आया है। जी हां सही सुने आप, इस बार भू माफिया व्यापारी बन कर आया है।
भू माफिया का ताजा तरीन घटना नगर पंचायत सोनौली में चर्चा का विषय बना हुआ है, लॉक डाउन के ठीक पहले यह मकान किराए पर लेते है, फिर लॉक डाउन के नाम पर तय किराया देने से इनकार करते है, थोड़ा रियायत क्या मिला कि, मकान का पूरे वर्ष का किराया हजम करने की जतन में जुगाड़ और तुगाड में लग जाते है। यही नही किराए के मकान में बिना मकान मालिक के सहमति से उसी मकान में नया बिजली कनेक्शन भी ले लेते है। किराया नही देने की जिद पर अड़े रहते है यह भू माफिया गैंग के सदस्य।
कौन है भू माफिया का सरगना, किस कारण फिर सक्रिय हुवे भू माफिया, अबतक कहा थे यह भू माफिया, क्या करते थे अबतक यह भू माफिया..... जल्द उठाएंगे पर्दा, जुड़े रहे हमारे साथ, भू माफिया से जुड़े पहलुओं से अपडेट रहने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें।
Post a Comment