Covid-19 Alart PALGHAR: पालघर:कोरोना को लेकर एक्शन में जिला प्रशासन और पुलिस,नियम तोड़ने वालों की अब खैर नही - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Covid-19 Alart PALGHAR: पालघर:कोरोना को लेकर एक्शन में जिला प्रशासन और पुलिस,नियम तोड़ने वालों की अब खैर नही



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

बोइसर-पालघर।


पालघर में कोरोना की बेकाबू रफ्तार को रोकने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस मिलकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर लगातार कार्यवाही कर रहे है।


पुलिस ने 5 अप्रैल से अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों पर कोरोना नियमों के तहत कानूनी कार्यवाही की है। जिनमें होटल मालिक दुकानदार, शादी समारोह को आयोजित करने वाले लोग शामिल है। आरोप है, इन्होंने कोरोना गाइडलाइन का पालन नही किया है। इस दौरान पालघर के विभिन्न थानाक्षेत्र की पुलिस ने अभियान चलाकर मास्क न लगाने वालें 1443 लोगों पर कार्यवाही की है। और उनसे करीब 6 लाख 84 हजार 410 रुपयें जुर्माना वसूला है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.