VARANASI: पंचकोशी रोड और सारंग तालाब रोड कई महीनों से पूरी तरह क्षतिग्रस्त, सीवर का पानी सड़को पर, महामारी का खतरा
रियाज अहमद खान
वाराणसी उत्तर प्रदेश
प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र पंचकोशी रोड और सारंग तालाब रोड कई महीनों से पूरी तरह क्षतिग्रस्त है जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, कई बार इस विभाग से जुड़े अधिकारियों को कंप्लेंट करने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है, त्यौहार सर पर है लेकिन वाराणसी की कई सड़कें क्षतिग्रस्त है आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना घटना घटित होती रहती है।
जगह-जगह से सीवर ओवरफ्लो होकर सड़कों पर फैल जाता है, सीवर का गंदा पानी जिससे भयंकर दुर्गंध उठती है जिससे लोगो को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं सीवर के रिसाव से पानी सड़क को क्षतिग्रस्त कर रही है, इससे बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, स्थानीय लोगो ने बताया कि, इस सम्बंध में कई बार शिकायत करने के बावजूद पीडब्ल्यू और जल संस्थान कोई ध्यान नहीं दे रहा है, लोगो ने कहा कि लगता है प्रशासन को कोई बड़ी दुर्घटना का इंतजार है, वही स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि सीवर के गंदे पानी सड़क पर फैल जाने की वजह से भयंकर दुर्घटना होती है, जिससे आसपास के दुकानदारों की दुकानदारी प्रभावित होती है।
दुकानदारों का कहना है कि हमारे यहां सीवर लीकेज व दुर्गंध के कारण कस्टमर नहीं आते हैं, इस गंदगी की वजह से क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि कई बार हम लोगों ने पार्षद सहित इस विभाग के अधिकारियों को सूचना दे चुके हैं उसके बावजूद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है आज की हमारी फरियाद सुनें कौन।
UP anganwadi bharti 2021
जवाब देंहटाएं