NAUTANWA: चोरों के हौसले बुलन्दी पर, दिन दहाड़े घर मे खड़ी स्कूटी पर किया हाथ साफ, मौके पर पहुचे सीओ नौतनवा किया निरीक्षण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

NAUTANWA: चोरों के हौसले बुलन्दी पर, दिन दहाड़े घर मे खड़ी स्कूटी पर किया हाथ साफ, मौके पर पहुचे सीओ नौतनवा किया निरीक्षण



अमजद अली

नौतनवा/महराजगंज उत्तर प्रदेश


नगर में हो रही लगातार बाइक चोरी ने स्थानीय नागरिकों को झकझोर कर रख दिया है, लोगो को अब अपने सामानो की सुरक्षा को लेकर भय बना हुआ है, वही ताजा घटना उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला उपाध्यक्ष किसन खेतान निवासी नौतनवा के घर के अंदर रखी स्कूटी को चोर उड़ा ले गए।



किसन खेतान ने प्रथम 24 न्यूज़ टीम को बताया कि घर के सभी सदस्य मंदिर गए हुवे थे, चोर घर मे घुसे मगर घर मे चोरी करने में असफल रहे, मौके पर चोर घर मे खड़ी सफेद रंग की स्कूटी जिसका नम्बर UP 56 W 2952 को चोर उठा ले गया, घटना करीब 7:50 बजे सुबह की है, किसन खेतान ने बताया कि चोरी की घटना घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, इस सम्बंध में नौतनवा थाना प्रभारी को अवगत करा दिया गया है और लिखित तहरीर भी दिया गया है।


उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरी को जैसे ही स्कूटी चोरी की घटना हुई तो वह मौके पर जिला उपाध्यक्ष किसन खेतान के घर पहुच जानकारी ली, वहीं नौतनवा सीओ अजय सिंह चौहान ने घटना पहुच खुद ही चोरी की घटना का मुआयना किया।


जानकारी देते चले कि नौतनवा और सोनौली में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं घटित हो रही है, मगर चोर पुलिस की पकड़ से कोसो दूर है। चोरी को लेकर जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरी ने खासी नाराजगी दिखाई, संतोष अग्रहरी ने कहा कि नगर में लगातार चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है वही स्थानीय पुलिस प्रशासन सिर्फ दिलाशा देने का काम कर रही है।


जिला अध्यक्ष ने प्रथम 24 न्यूज़ टीम को बताया कि नौतनवा, अड्डा बाजार और सोनौली से अबतक करीब दो दर्जन से अधिक बाइक चोरी हो चुके है मगर एक भी बाइक चोरी का खुलासा ना हो पाना संदेह व्यक्त कर रहा है, कैसे व्यापारी वर्ग खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.