22 मार्च से लापता युवक का शव मिला शौचालय की टंकी में, मचा हड़कंप - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

22 मार्च से लापता युवक का शव मिला शौचालय की टंकी में, मचा हड़कंप



निचलौल / धीरज वर्मा


निचलौल घोड़हवा में उस समय अफरा-तफ़री मच गया जब शौचालय की टंकी से लापता युवक का हाथ पैर बधा हुआ शव मिला।ख़बर सुनते ही लोगों का भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गया।मौके पर पहुँची पुलिस शव को शौचालय से निकाल कर अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दी।


प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक जितेंद्र प्रजापति ग्राम नौनिया का निवासी था, जो 22 मार्च से ही लापता था। जितेंद्र निचलौल के चौक रोड घोड़हवा में जीवन फ़िल्म रिकॉर्डिंग स्टूडियो संचालित करता था।


परिजनों से मिली जानकारी अनुसार जितेंद्र 3 दिन पहले घर से डेढ़ लाख रुपये लेकर पुरानी चार पहिया वाहन खरीदने के मक़सद से बाहर निकला था। लेकिन जब 3 दिन बाद भी जितेंद का कोई खबर नहीं मिला तो परिजनों ने इसकी सूचना ठूठीबारी कोतवाली को दिया जिसके बाद युवक की खोजबीन शुरू हो गयी। जो आज उसके ही शौचालय की टंकी में उसका लाश मिला।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.