VARANASI-UTTAR-PRADESH:राजस्थान राज्यपाल से मुलाकात किया वाराणसी पार्षदों का दल
वाराणसी : रियाज अहमद खान व जमील अख्तर की संयुक्त रिपोर्ट
वाराणसी नगर निगम एक्स्पोज़र विजिट करते हुए वाराणसी नगर निगम पार्षद गण ने राजस्थान महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्रा जी से मुलाकात की एवं वाराणसी की कार्य योजनाओं पर चर्चा की, राजस्थानी पारंपरिक चुनरी व पगड़ी बांधकर राजभवन में स्वागत काशी के पार्षद गणों का हुवा,एवं राजस्थान के जयपुर नगर निगम, व उदयपुर नगर निगम के भ्रमण कर जनहित में हो रहे विकास कार्य एवं जन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए जानकारी ली एवं वाराणसी शहर में और बेहतर सुविधाएं काशी वासियों को देने के लिए कार्यप्रणाली पर चर्चा हुई, एक्स्पोज़र विजिट में मुख्य रूप से सपा पार्षद दल हारून अंसारी, गोपाल यादव, प्रशांत सिंह पिंकू, मिथिलेश साहनी, राजेश यादव, राजेश पासी, सफीकुजमा अंसारी, राजेश केसरी, दूधनाथ राजभर, ब्रिज किशोर श्रीवास्तव, पुनवासी गुप्ता, कुंवर कांत सिंह, आदि पार्षदगण उपस्तिथि थे।
Post a Comment