SONAULI: विद्युत तारो के मकड़जाल में उलझा नगर पंचायत सोनौली, बेढंग केबल से हो सकती है आगजनी की घटना
अमजद अली।
सोनौली-महराजगंज:
नगर में विद्युत केबलों का मकड़ जाल जानलेवा होता दिखाई प्रतीत हो रहा है, कब बड़ी घटना को यह निमंत्रण दे दे किसी को पता नही, वही जिम्मेदार विद्युत विभाग सोनौली की लापरवाही भी नजर आ रही है। देख कर भी अनजान बने हुवे है।
जानकारी देते चले कि भारत नेपाल का सरहदी कस्बा नगर पंचायत सोनौली में लगे विद्युत पोल से दुकानों को दिए गए सप्लाई के केबलों को देखकर प्रतीत हो रहा है कि यह कभी बड़ी दुघर्टना को दावत दी सकते है।
विद्युत पोल से दुकानों को दिए गए सप्लाई में केबलों को जैसे पाया वैसे ही छोड़ दिया गया है जिससे आगजनी का खतरा लगातार बना हुआ है।
नगर पंचायत सोनौली में तितर बितर तारो के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है, नगर के व्यस्ततम क्षेत्र के एक दुकान के बगल में लगे विद्युत पोल से कई दर्जन दुकानों को सप्लाई दिया गया है, जिससे विद्युत केबल उक्त दुकान के छत पर मकड़जाल की तरह फैला हुआ है, जिसमे अगर इत्तेफाक से स्पार्किंग हो जाती है तो आगजनी की बड़ी घटना हो सकती है।
व्यस्त मार्केट में कपड़ा के अधिकतर दुकाने है जिससे भारी नुकसान होने से इनकार नही किया जा सकता है। इतना ही नही इस मार्ग से रोजाना नगर के व नजदीकी गावो के लोगो का आवागमन होता रहता है, इससे जानमाल की भी क्षति होने से इनकार नही किया जा सकता। मजे की बात यह है कि, इस मार्ग से रोजाना विद्युत कर्मचारियों का आवागमन होता रहता है, मगर विद्युत केबलों पर किसी की नजर नही पड़ी।
नगर के एक व्यक्ति ने बताया कि कई बार उक्त केबलों को लेकर विद्युत कर्मचारियों को अवगत कराया गया है मगर कोई सुधार नही हुआ, बताया जा रहा है कि इन विद्युत तारो के साथ नगर में सप्लाई किये जाने वाले जनरेटर केबलों को भी इन्ही विद्युत पोलो पर बांध दिया गया है, हालांकि लॉक डाउन से ही नगर में जनरेटर बन्द है।
Post a Comment