उत्थान योग खाद संरक्षण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के तरफ से तीन दिवसीय खाद संरक्षण जागरूकता शिविर
लक्ष्मीपुर महराजगंज।
उत्थान एवं खाद संरक्षण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ महात्मा गांधी खाद संरक्षण ग्राम स्वरोजगार योजना कौशल विकास प्रशिक्षण योजना तीन दिवसीय खाद संरक्षण जागरूकता शिविर लक्ष्मीपुर मुंशीलाल इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय जागरूकता शिविर 19 तारीख से 3 दिन परीक्षा प्रशिक्षण चलेगा लक्ष्मीपुर के कई न्याय पंचायत से लोग आगे रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं और शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री सोनू जयसवाल द्वारा फीता काट के किया गया है सहायक प्रभारी श्री रामहर्ष प्रसाद श्रीमती उषा देवी श्री अमूल्य रतन गुप्ता राज किशोर सिंह रामनिवास बरमा पवन सिंह प्रशिक्षण दिलवाए और रजिस्ट्रेशन भी किए यह महात्मा गांधी खाद संरक्षण ग्राम रोजगार योजना में आचार और छोटे-छोटे कुटीर उद्योग के बारे में बताएं के अचार को कैसे बनाया जाए और मार्केट में बेचा जाए इसके बारे में बताएं सबको और सरकार अनुदान भी देगी रजिस्ट्रेशन के बाद 1 महीने का प्रशिक्षण चलेगा उसमें उनको बताया जाएगा सिखाया जाएगा कि उद्योग कैसे करें क्या बनाएं कि लोग बेरोजगार हैं उनकी रोजी-रोटी कैसे चले कैसे कमाए अपने परिवार का खर्चा चलाएं आयोजक राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र महाराजगंज के तरफ से शिविर मैं रजिस्ट्रेशन हुआ ।
Post a Comment