Sonauli border edition: नगर पंचायत में बिजली की किल्लत से मचा हाहाकार, आज सुबह से गायब है बिजली
अमजद अली।
सोनौली महराजगंज।
बिजली विभाग की मनमौजीपन कहे या जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा, सोनौली एक नगर पंचायत ही नही बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय महत्व का स्थान भी है, भारत नेपाल के अंतिम छोर पर स्थित नगर पंचायत सोनौली में बुनियादी सुविधाओं का जो हाल है वह किसी नगर निकाय में नही है। आज हम बिजली की समस्याओं से पर्दा हटाने की कोशिश कर रहे है।
जानकारी देते चले कि भारत नेपाल सीमा पर स्थित अंतरराष्ट्रीय महत्व का स्थान रखने वाले नगर पंचायत सोनौली को अबतक वह स्थान नही मिला जो जमीनी स्तर पर मिलना चाहिए था। बुनियादी सुविधाओं से कोषों दूर इस नगर पंचायत में कब बिजली आती है, कब चली जाती है, नगर में विद्युत आपूर्ति का कोई शेड्यूल नही है, यहां सब कुछ बिजली विभाग के मनमर्ज़ी पर प्रतीत होता दिखाई पड़ रहा है।
विद्युत व्यवस्था पर जब स्थानीय नागरिकों से बात की गई तो उनका कहना था कि पहले 4-5 वर्षो से बेहतर है लाइट है, मगर जो मानक नगर निकायों में तय है वह लाइट सोनौली को नही मिल रहा है। एक स्थानीय नागरिक ने कहा कि यह नगर सिर्फ कागजों में नगर निकाय बना हुआ है, जबकि जमीनी हकीकत से परे यहां सुविधाएं है।
Post a Comment