FARENDA: दो शातिर बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, पूछताछ में जुटी पुलिस प्रशासन
सूरज गुप्ता
फरेन्दा/महराजगंज उत्तर प्रदेश
जनपद में हो रही बाइक चोरियों को लेकर एक तरफ आम जनता में स्वयं की सुरक्षा को लेकर चिंता बना हुआ है वही दूसरी तरफ चोरों का गिरोह पुलिस से आंख मिचौली का खेल खेल रहा है, आज नौतनवा में उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (युवा) जिला उपाध्यक्ष किसन खेतान के घर से दिन दहाड़े सुबह के करीब 7:50 बजे चोर ने घर मे खड़ी स्कूटी चोरी कर ले गया, चोरी उस समय हुई जब किसन खेतान परिवार सहित एक मंदिर में गए हुए थे।
नौतनवा में हुई दिन दहाड़े चोरी की वारदात का मौके पर पहुचे सीओ नौतनवा ने मुआवना किया और जल्द से जल्द इस चोरी खुलासा करने के साथ ही साथ स्कूटी बरामदगी का आश्वासन भी दिया।
चोरों के तलाश में जुटी पुलिस ने आज फरेन्दा में दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय पुलिस दोनों बाइक चोरों से एक स्कूटी भी बरामद की है, पुलिस चोरों से पूछताछ में जुटी हुई है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि, जनपद में हुई बाइक चोरियों का बड़ा खुलासा होने वाला है।
https://freejobalert.pw/up-anganwadi-bharti-2021/
जवाब देंहटाएं