NAUTANWA MAHARAJGANJ: व्यापारियों ने कस्बे में हो रही लगातार चोरियों को लेकर हल्ला बोला, नगर में सुरक्षा का खुला पोल, जिम्मेदार मौन
👉 30 मोटरसाइकिल चोरी, बरामदगी शून्य
👉 असुरक्षा के साये में नगर के लोग
👉 एक भी लुटेरे को पकड़ने में पुलिस के हाथ खाली
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।
दिन ब दिन नगर पालिका नौतनवा में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों में इजाफा होता जा रहा है, नगर में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इकाई ने जिम्मेदारों को कई बार अवगत कराया मगर नतीजा सिफर रहा, लगातार चोरी की घटनाओं से पूरा नगर असुरक्षित व भय के साये में है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (युवा) जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरी, नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने कहा कि दिन प्रति दिन घटनाएं हो रही हैं, कई बार उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी थाने जाकर शिकायत कर चुके है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही, है। उनका बस यही जवाब है, कार्यवाही कर रहे है।
व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया कि एफआईआर के लिए भी दौड़ाया जाता है रोज मोटर साइकिल चोरी हो रहा है, कल जब छिनैती और डकैती शुरू हो जाएगी तो प्रशासन जागेगा। इसके पूर्व भी थाना अध्यक्ष से कई बार कहा गया लेकिन वही घिसापिटा जवाब मिला कार्यवाही हो रही है।
30 से ज्यादा मोटर साइकिलें चोरी हो चुकी है। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई, ना चोर पकड़ा गया, और ना ही कोई कार्यवाही ही हुई। उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नौतनवां नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने कहा कि यदि कार्यवाही नहीं हुई तो, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा।
जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरी के तत्वावधान में व्यापारियों ने आज काली पट्टी बांध कर विरोध किया। व्यापारियों का यह विरोध प्रदर्शन जायसवाल मुहला से चलकर थाने तक काली पट्टी के साथ प्रदर्शन किया। एवं ज्ञापन दिया गया, मौके पर नौतनवा सीओ से मुलाकात नही सका तो ज्ञापन एसओ नौतनवा को दिया गया। इस मौके पर जायसवाल ओम प्रकाश जायसवाल, विंद्यचल अग्रहरि बद्री अग्रहरिअनिल श्रीवास्तव बंटी श्रीवास्तव,उमेश बेरीवाला, रवि मद्धेशिया, ठाकुर सोनी, सूरज खान, अमरिंद्र सिंह,संत जायसवाल हरिशंकर जायसवाल, दिनेश वर्मा, मनोज कासौधन, राहुल वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
Post a Comment