प्रदेश महासचिव: ने कहा कि वित्त विहीन विद्यालयों में परीक्षा करा पाना संभव नही हैं।
जिला प्रभारी: जितेन्द्र निषाद
महराजगंज उत्तर प्रदेश।
महराजगंज जनपद के पनियरा में प्रदेश महासचिव आफताब आलम खां ने कहा कि, वित्त विहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाये गए सेंटर पर बोर्ड परीक्षा करा पाना सरकार व विभाग के बस की बात नहीं है।
पूरे प्रदेश मे माध्यमिक शिक्षा का लगभग 70 प्रतिशत भार वित्त विहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय ही उठा रहें है। ये बातें शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश के महासचिव आफताब आलम खां ने शुक्रवार को मिडिया मे प्रकाशित "वित्त विहीन विद्यालय न बने परीक्षा केंद्र" शीर्षक से छपी खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि उक्त खबर प्रदेश के उप मुख्य मंत्री डा. दिनेश शर्मा के गोरखपुर मे दिए गए बयान के हवाले से प्रकाशित है, जो बड़ा ही हास्यास्पद और दुःखद बयान है, इससे प्रदेश के लगभग 22 हजार वित्त विहीन विद्यालयों के प्रबंधकों, प्रधानाचार्यो सहित इन विद्यालयों मे कार्यरत शिक्षकों /शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के मान-सम्मान को ठेस लगी है, और उनकी भावनाएं आहात हुई है।
उन्होंने कहा कि श्री शर्मा का उक्त बयान से लगता है कि उनको अपने सरकारी मशीनरी पर भी विश्वास नहीं है, कारण कि विभाग व सरकार के निर्देश पर जो विद्यालय परीक्षा केंद्र बने हैं उनमें सभी कमरों मे वायस रिकॉर्डर उक्त सीसीटीवी कैमरे आगे व पीछे लगे हुए है, और वे हाई स्पीड इण्टरनेट से कनेक्ट कर दिए गए है, जिसे प्रदेश व जिले पर स्थापित कण्ट्रोल रूम मे किसी भी विद्यालय के प्रत्येक कमरों को लाइव देख़ा जा सकता है।
महासचिव ने कहा कि मान्यता के आधार पर सरकार व विभाग द्वारा विभेद किया जाना न्यायोचित नहीं है, साथ ही सभी राजकीय, सहायता प्राप्त व वित्त विहीन विद्यालयों मे परीक्षा के दौरान विभागीय पर्यवेक्षक तैनात किये जाते है, कई परीक्षा केन्द्रो को सेक्टर व ज़ोन मे बाँट कर सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात होते है।
महासचिव ने कहा कि एक जिले स्तर का एक अधिकारी सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात होते है, इसके बाद भी इस तरह का बयान दुःखद व निराशाजनक है।
Post a Comment