BHAGIRATHPUR: आगामी त्यौहार संबंधित पीस कमेटी की बैठक संपन्न
भागीरथपुर/ महराजगंज।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज निवेश कटियार के पर्यवेक्षण में विकास खण्ड नौतनवा अंतर्गत थाना बरगदवा पर आगामी त्यौहार होलिका दहन / होली एवं पंचायत चुनाव के दृष्टिगत स्थानीय थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकों, वर्तमान व पूर्व ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, हिन्दू एवं मुस्लिम धर्मों के व्यक्तियों की उपस्थिति में पीस कमेटी की मिटिंग की गयी। जिसमें मुख्य रुप से आगामी त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये क्षेत्र में शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक हिदायत की गयी।
इस संबंध में थाना प्रभारी बरगदवा संजय दूबे ने बताया आगामी त्यौहार होली आपसी भाईचारे का प्रतीक है। जिसे कोविड-19 संक्रमण नियंत्रण निर्देशिका का पालन करते हुए त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये क्षेत्र में शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा।
Post a Comment