परमपिता परमेश्वर इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के लोगो को दुख सहने की छमता प्रदान करे ---गुड्डू खान
अमजद अली
नौतनवा महराजगंज।
भारतीय सेना में उच्च पद पर आसीन रहकर देश सेवा कर चुके सेवानिवृत्त कर्नल ओमप्रकाश त्रिपाठी की दिनांक 23 मार्च को 67 वर्ष की उम्र में इन्दौर में आकस्मिक निधन हो जाने पर नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष *गुड्डू खान* ने आज अपने कैम्प कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जिसमे उपस्थित लोगो ने दिवंगत आत्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्गासुमन अर्पित किया और दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शान्ति हेतू प्रार्थना किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश ब्वाएड ने सफलता पूर्वक किया।
इस अवसर पर *पालिका अध्यक्ष* ने बताया कि "मृदुभाषी व विचारों के धनी स्व0 त्रिपाठी के आकस्मिक निधन से समाज मे जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी भरपाई होना मुश्किल हैं आज स्व0 त्रिपाठी हमारे बीच नही है परन्तु उनकी यादे हमेशा हमारे दिलों में बनी रहेगी,हम परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस दुख की घड़ी में भगवान उनके परिवार के लोगो को दुख सहने की छमता प्रदान करे।
इस अवसर पर शाहनवाज खान,प्रमोद पाठक, सुनील जायसवाल, राजकुमार गौड़,किसमती देबी, राजेन्द्र जाय0, मो0 शाबी, अशलान खान, सरदार रम्पी सिंह,श्रवण कुमार, गर्व यादव,मो0 फैज,जाबेद अहमद,सुदामा देबी आदि लोग उपस्थित होकर मृत आत्मा की शांति हेतू प्रार्थना किया।
Post a Comment