प्रदेश में पांचवी बार बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी-भीम राजभर
अड्डा बाजार/ महराजगंज।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कु0 मायावती जी प्रदेश की अगली मुख्यमंत्री बनेंगी,वर्तमान सरकार के जनविरोधी,किसान विरोधी नीतियों से आमजन परेशान है।
उक्त बात बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने निचलौल नगर के सगुन मैरिज हाल में बसपा कार्यकर्ताओं के एक दिवशीय प्रशिक्षण शिविर में कही।बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को अखंड क्रियाशील रहने की आवश्यकता है।बहुजन समाज पार्टी का उद्देश्य केवल सरकार बनाना नही बल्कि समाज को बदलना है।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देवेंद्र गौतम ने की।
कार्यक्रम को नारद कुमार राव,घनश्याम दास,शत्रुध्न कन्नौजिया,श्रवण पटेल, सुरेंद्र राजभर,त्रिलोकी राजभर, मिट्ठू राजभर ने भी सम्बोधित किया।इस दौरान बसपा के
जितेंद्र गौतम,नंदू प्रसाद,अम्बरीष राव लल्लन,बेचू भाई पटेल,गोविंद कसौधन,भीम चंद गौतम,बालमुकुंद राजभर साहबान अली,हंसराज वर्मा ,सहजाद अली,मंदोदरी देवी,रघुनाथ कसौधन डा० सुरेन्द्र भारती आदि मौजूद रहे,
बसपा विधान सभा अध्यक्ष सोनू गौतम के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन तबारक हुसैन ने किया।
Post a Comment