इंटरलाॅकिंग सड़क निर्माण में मानक विहीन मिट्टी का प्रयोग...ग्रामीण - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

इंटरलाॅकिंग सड़क निर्माण में मानक विहीन मिट्टी का प्रयोग...ग्रामीण



 ककरहवा।

बर्डपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बूड़ा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्राऊंड में मानकों को ताक पर रखकर इंटरलाॅकिंग सड़क निर्माण कार्य कराया गया है।

ब्लॉक के अधिकारी कुम्भकरणी नींद सो रहे हैं। विद्यालय भवन मे बन रहे इंटरलाॅकिंग निर्माण कार्य में मिट्टी डालकर उसके उपर इंटरलाॅकिंग ईट लगाए गए है


ग्रामीणो का कहना है बीडीओ द्वारा नामित किसी कर्मचारी द्वारा   देखकर चले जाना आम बात हो गया है।नींव से लेकर जोड़ाई तक के निर्माण में गोलमाल कर अपनी जेबें भरना तो जिम्मेदारों का जन्म सिद्ध अधिकार बन चुका है।अगर किसी ग्रामीण  द्वारा मामले को जांच का प्रसंग उठाया भी गया जाता है तो जांच करने वाले जिम्मेदारों द्वारा सिर्फ जांच के आश्वासन की घुट्टी पिलाते पिलाते इतना वक्त जाया कर दिया जाता है।कि तब तक घटिया निर्माण कार्य पर भी लीपापोती का मुलम्मा चढ़ा कर उसे खूबसूरत बना दिया गया है।बानगी के तौर पर बर्डपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत बूड़ा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्राऊंड मे बनने वाले इंटरलाॅकिंग का गुणवत्ता की जांच पड़ताल ग्रामीणो द्वारा देखा गया जो कि मानक विहीन पाया गया और मजे की बात यह है कि मौके पर निर्माण कार्य में लगे लोगों ने अपना नाम तो नहीं बताया परंतु यह बताया कि हम लोग मजदूर आदमी हैं।बावत पर पूछने पर बताया कि जो है वह सामने है ।

ग्रामीणो का आरोप है कि कई बार प्रशासक विजय मिश्रा एवं सचिव अंकित शुक्ल से बात करने पर कोई असर पड़ा है। कायाकल्प अंतर्गत बन रहे इंटरलॉकिंग का कार्य ठेकेदार बनवाए जा रहे। इंटरलाॅकिंग मे जिम्मेदारो की मिलीभगत से मानकों को दरकिनार कर विद्यालय ग्राउंड के अंदर बन रहे इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण मे मानक विहीन कार्य न सीमेंट,न मोरंग बालू,तक नही डाला गया है। पुराने ईटों को तोड़कर फिर उसके उपर मिट्टी डालकर इंटरलाॅकिंग ईट बिछाया गया है।


ग्रामीण प्रेम मिलन शुक्ल, कृष्ण कुमार शुक्ल, अखिलेश, अरविंद,राम दास, अशोक, घनश्याम, बबलू आदि ने बताया कि इंटरलाॅकिंग निर्माण में हेराफेरी से ग्रामीणों मे रोष है।


इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी बर्डपुर नीरज कुमार जायसवाल का कहना है कि अब तक मेरे जानकारी में नही था,अब मामला संज्ञान आया है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.