नवरूपो के रूप में पूजी जाने वाली हम महिलाएं अपनी शक्ति को जब तक नही पहचानेंगी तब तक हमारा सम्मान नगण्य रहेगा...नायला खान
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।
भारतीय संस्कृति में नारी के सम्मान को बहुत महत्व दिया जाता है,संस्कृत में एक श्लोक है 'यस्य पूज्यंते नार्यस्तु तत्र रमन्ते देवता:। अर्थात्, जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं, अगर हम महिलाओं का सम्मान नही करेंगे तो महिलाओं को समान अधिकार देने की बाते बेमानी सावित होगी। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर आज थाना नौतनवा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।उक्त कार्यक्रम का संचालन राजेश व्वायड ने सफलता पूर्वक किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष नायला खान ने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "इस देश मे महिला माँ के नव रूपो के रूप में पूजी जाती है लेकिन दुर्भाग्य है कि वो महिला ही अपनी शक्ति को नही पहचानती इसलिए जब तक हम अपनी शक्तियो को नही पहचानेंगे तब तक समाज मे हमारा सम्मान नगण्य रहेगा,
नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने कहा कि इस वर्ष महिला दिवस को 'चूज टू चैलेंज' थीम नाम दिया गया है, जिसका अर्थ है "चुनौती से परिवर्तन आता है, आज महिलाओं के सामने जो चुनौतियां आ रही है उसको फेस कर ही परिवर्तन लाया जा सकता है,महिलाओं की उपलब्धियों का पता लगाकर तथा उसे मानकर ही एक समावेशी दुनिया बना सकते हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान ने बताया कि "महिलाएं पुरुषों की तरह हर क्षेत्र में समान अवसर की हकदार हैं और दुनिया लिंग संतुलन हासिल करने की ओर बढ़ रही है यह पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए समानता के अवसर प्रदान करती है।
थानाध्यक्ष नौतनवा राजेश पाण्डेय ने महिला सहायता एवं सुरक्षा हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि "महिलाए विभिन्न प्रकार की मदद लेने के लिए 1090, 181, 1076, 112, 1098, 102 और 108 हेल्पलाइन का उपयोग कर लाभ उठा सकती हैं।
कार्यक्रम की समाप्ति से पूर्व मुख्य अतिथि ने पुलिस एंटीरोमियो टीम की सदस्य अंजनी ओझा व रेनू मिश्रा को नगर में उनके द्वारा किये गए सकारात्मक कार्यो को देखते हुए अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा लाइम लाइट के डायरेक्टर डैनियल जोशुआ ने अपने खुद के लिखे गाने की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को जागरूक किया तदुपरान्त नगर में एक रैली निकालकर महिला अधिकारों के प्रति लोगो को बताया गया।
इस अवसर पर राम मनोहर लोहिया पीजी कालेज की प्रवक्ता पुष्पलता पाण्डेय, राजीव गांधी पीजी कालेज की प्रवक्ता अर्चना पाण्डेय,राजीव गांधी कालेज ऑफ फार्मेशी की प्रवक्ता छाया शाहू,प्रवक्ता रंजना, रवीना, समाज सेविका तनिष्का,अर्चना, शोभा यादव,फरहत, रेखा गौतम, मंजूबाला पाठक, संध्या त्रिपाठी, लीलावती सिंह, माया, धर्मेन्द्र शाही, प्रमोद पाठक के अलावा आँगनवाणी कार्यकत्रिया व विभीन्न स्कूल की छात्राएं उपस्थित रहे।
Post a Comment