Maharajganj exclusive news: दिन दहाड़े कट्टा लगा कर 15 हजार की लूट
महराजगंज जिला प्रभारी: जितेन्द्र निषाद
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल चौक महाराजगंज रोड से अज्ञात बदमाशों ने छातीराम निवासी रामप्रीत पांडे से कट्टा लगाकर 15 हजार रुपये लूट लिए जानकारी के अनुसार रामप्रीत पांडे दिन में चार बजे के करीब अपने घर से सब्जी लेने परतावल चौक आए थे कार सवार चार लोग आए और कहा कि आपके रिश्तेदार आपको बुला रहे हैं जल्दी चलिए गाड़ी में बिठा कर महाराजगंज रोड पर TVS एजेंसी के पास ले जाकर कट्टा लगाकर 15 हजार रुपये और आधार कार्ड छीन लिए और गाड़ी से बाहर धक्का देकर गिरा दिया, पीड़ित रामप्रीत पांडे ने परतावल चौकी पर तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है।
इस संबंध में सीओ विजय राज सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है सीसीटीव फुटेज की जांच की जा रही है।
Post a Comment