चुनावी बिगुल 2021: बात नहीं बिकास करेंगे जनता का सम्मान करेंगे-राजू भारती (राजकुमार भारती) - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

चुनावी बिगुल 2021: बात नहीं बिकास करेंगे जनता का सम्मान करेंगे-राजू भारती (राजकुमार भारती)



सोनौली/महराजगंज

अमजद अली की रिपोर्ट


भारत नेपाल सीमा पर स्थित जनपद महराजगंज में क्षेत्र पंचायत वार्ड न.12 के भावी प्रत्याशी संघर्षशील,समाजसेवी, युवाओं की शान भाजपा मंडल मंत्री राजू भारती नें अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र वार्ड नं.12 में जनसंपर्क कर सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया।

आपको बता दें कि रविवार को भाजपा के मंडल मंत्री राजू भारती उर्फ राजकुमार भारती भावी प्रत्यासी क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड न.12 में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के इस क्रम में अपने समर्थकों के साथ उन्होंने मोहनजोत,जारा, भरिया,परसा सीमालीपुर, महदेहिया, हनुमानगढ़िया, निपानिया में जनसंपर्क करते हुए अपनी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया। राजकुमार भारती ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि बात नहीं बिकास करुँगा और जनता का सम्मान करुँगा।


मौके पर पहुचे पत्रकारो को राजू भारती नें बताया कि निपानिया के भूतपूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ नेता झुनझुन चौधरी के आवास पर आज शिस्टाचार मुलाकात हुई प्रधान जी का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ। राजू भारती नें बताया कि अगर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मुझे टिकट मिलेगा तो निश्चित रूप से मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आदर्शों पर चलूँगा उनके द्वारा देखे गए सपने सबका साथ सबका विकास को पूरा करने में जी जान लगा दूंगा। ये मेरी खुशकिस्मती होगी कि मुझे अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का मौका मिले ।

इस अवसर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे|

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.