सोते समय बदमाशों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां,माँ- बेटे की हालत गंभीर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोते समय बदमाशों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां,माँ- बेटे की हालत गंभीर


धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
मऊ :- मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पंचायत वलिदपुर मठिया मुहल्ला में शनिवार रात्रि तकरीबन 2 बजे कुछ बदमाशों ने घर मे सो रहे , शिव शंकर गुप्ता (40वर्ष ) पुत्र गोवर्धन गुप्ता व उनकी माता गिरजा देवी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी । जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
 उधर गोली चलने की आवाज सुनकर घायल की पुत्री विरोध करते हुए बदमाश से भिड़ गई। लेकिन घटना के बाद बदमाशों ने घर मे लगे cctv का डीवीआर समेत  कुछ नगद रुपये 2 मोबाईल एक लैपटॉप  लेकर भाग गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल शिवशंकर और उसकी मां को अस्पताल में भर्ती कराया ।
शंकर के बड़ी पुत्री के अनुसार रात्रि लगभग 2 बजे तीन बदमाश छत से सीढ़ी लगाकर घर के अंदर आ गए। जहां उन्होंने कमरे में सो रहे उनके पिता के सिर, पेट और एक पैर में गोली मार दी।
वहीं, बदमाशों ने बगल के कमरे में सो रही उनकी दादी मां गिरिजा देवी(60) को भी गोली मारी, जो उनके पैर में लगी। गोली की आवाज सुनकर दूसरे कमरे में सो रही। पायल(15) जाग गई। कमरे की तरफ दौड़ी तो बदमाशों को देख उनसे भिड़ गई।
उधर एक के बाद 5 गोली की आवाज सुनकर किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। उधर बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर विरोध कर रही किशोरी को मार पीट कर घायल कर दिया और फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार पाठक ने घायल शंकर गुप्ता को और उनकी मां को इलाज के लिए मोहम्दाबाद गोहाना सामुदायिक अस्पताल भेज दिया।


पुलिस को अभी किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। एसओ नीरज पाठक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पुरानी रंजिश का लग रहा हैं|

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.