शहादत को सलामः पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों को व्यापारियों ने की श्रद्धा सुमन अर्पित
अमजद अली
नौतनवा महराजगंज।
साल 2019 के फरवरी महीने की 14 तारीख ने देश को झकझोर कर रख दिया था। इस दिन हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हमलावर ने विस्फोटक भरी कार से सीआरपीएफ काफिले की बस को टक्कर मार दी थी। धमाका इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए थे। इसके बाद घात लगाए आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की थी। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
आज देर शाम पुलवामा में शहीद हुवे 40 जवानों को नौतनवा में उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा जिला इकाई के तत्वावधान में श्रद्धांजलि दी व केंडिल मार्च निकाला गया, इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, युवा जिला उपाध्यक्ष पंकज जायसवाल, दिनेश वर्मा, नौतनवा नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल, युवा नगर अध्यक्ष मनोज कसौधन, मानोज टिबड़ेवाल, डॉ० राजीव शर्मा, बद्री अग्रहरी, ई रमेश चंद्र गुप्ता, संत जायसवाल, राहुल वर्मा सहित भारी संख्या में व्यापारियों ने शहीदों को नमन किया।
Post a Comment