बरगदवां आशीर्वाद हॉस्पिटल सील 🌟 संचालित हॉस्पिटल में मेडिकल स्टोर, ऑपरेशन थिएटर, और ओपीडी को सील किया गया - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बरगदवां आशीर्वाद हॉस्पिटल सील 🌟 संचालित हॉस्पिटल में मेडिकल स्टोर, ऑपरेशन थिएटर, और ओपीडी को सील किया गया

महराजगंज जिला प्रभारी: जितेन्द्र निषाद।

महराजगंज। विकास खण्ड नौतनवां अन्तर्गत बरगदवां थाना निकट स्थानीय कस्बा के ठूठीबारी बरगदवां मेन रोड के समीप भारतीय स्टेट बैंक के बगल में स्थित आशीर्वाद हॉस्पिटल जो अपने कारनामों से बहुचर्चित था जहां हॉस्पिटल में मेडिकल स्टोर, ऑपरेशन थिएटर सहित ओपीडी वार्ड की सुविधाएं उपलब्धि थीं। उप जिलाधिकारी नौतनवा द्वारा आशीर्वाद हॉस्पिटल का निरीक्षण शनिवार की शाम किया गया इस दौरान अपूर्णीत प्रपत्रों एवं   दस्तावेजों में त्रुटि पाए जाने के कारण हॉस्पिटल में स्थित मेडिकल स्टोर, ऑपरेशन थिएटर सहित ओपीडी वार्ड  को भी सील कर दिया गया है।
          बताते चलें कि शनिवार की शाम उपजिलाधिकारी नौतनवा प्रमोद कुमार तथा रतनपुर सीएचसी अधीक्षक अमित गौतम की टीम ने बरगदवा कस्बा स्थित आशीर्वाद हास्पिटल पर छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान हास्पिटल के कमरे में 13 मरीज मिले जिनका सर्जरी कर भर्ती किया गया था। पूछताछ करने पर हास्पिटल में मौके पर किसी सर्जन तथा चिकित्सक के न मिलने पर टीम ने तत्काल हास्पिटल को सील कर दिया। वहीं हास्पिटल संचालक एन के यादव मौके से फरार मिले। इस संबंध में उपजिलाधिकारी नौतनवा प्रमोद कुमार ने बताया कि अस्पताल में किसी प्रशिक्षित चिकित्सक तथा पंजीकरण का अभिलेख न मिलने पर ओटी तथा मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.