लापरवाही: शॉट डाउन लेकर काम कर रहे बिजली कर्मी का पोल पर विद्युत स्पर्शघात से दर्दनाक मौत
जमील अख्तर ज़िला संवादाता वाराणसी।
आज दिनाक 6/2/2021 वाराणसी नगर निगम के पास विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारी रोहित बिंद सेट डाउन लेकर विद्युत पोल पर कार्य कर रहे थे, मगर अचानक रिटर्निंग विद्युत आपूर्ति शुरू होने से बुरी तरह झुलस गए और पोल पर ही उनकी मृत्यु हो गई, जो एक दुखद दुर्घटना है ही वही विद्युत विभाग की भारी लापरवाही भी सामने आया है।
इस दर्दनाक हादसे से व विभागीय लापरवाही के सम्बंध में हारून अंसारी मुख्य सचेतक सपा पार्षद दल नगर निगम वाराणसी ने रोहित बिंद के शोकाकुल परिवार से संवेदना व्यक्त किया व जिम्मेदारो पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है व मृतक रोहित बिंद के परिवार को उत्तर प्रदेश सरकार, दस लाख 1000000 रुपए मुआवजा दी जाए एवं परिवार के सदस्य को विभाग में नौकरी प्रदान की जाए।
उक्त पोल में विद्युत आपूर्ति कैसे हुई इसकी जांच होनी चाहिए एवं लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। विद्युत विभाग ने संविदा कर्मचारी के बीमा धनराशि पांच लाख ₹500000 की चेक प्रदान कर सहायता की है।
जो कर्मचारी का दुर्घटना बीमा होता है।
सपा पार्षद दल मुख्य सचेतक हारून अंसारी व शिवपुरवा वार्ड पूर्व पार्षद रामशरण बिन्द यह मांग करते है।
Post a Comment