पूर्व सांसद रमाकांत यादव व करणी सेना के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह आमने सामने - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पूर्व सांसद रमाकांत यादव व करणी सेना के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह आमने सामने

 


आज़मगढ़

करणी सेनाध्यक्ष द्वारा रमाकांत के खिलाफ थाने में दी गयी तहरीर

आजकल पूर्वांचल की राजनीति दिलचस्प हो चुकी है, आलम ये है कि नेतागण छोटी-छोटी बातों को लेकर एक दूसरे पर जातिसूचक शब्दों से हमला करना भी नहीं छोड़ रहे हैं। मामला यह है विगत दिनों मऊ कलेक्ट्रेट परिसर में हुए सपा नेता महेंद्र चौहान के मारपीट के मामले को लेकर आज़मगढ़ के बाहुबली पूर्व सांसद रमाकांत यादव के बयान से मामला और भी गरमाता दिख रहा है।


बुधवार को आज़मगढ़ के सपा नेता रमाकांत यादव ने अपने बयान में करणी सेना के जिलाध्यक्ष को खुला चैलेंज देते हुए कहा है कि उनकी माँ ने इतना दूध ही नही पिलाया है कि वे सामने से लाठी चला सके। वहीं करणी सेना भारत के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह की माँ ने दूध पिलाया हो तो वे निहत्थे महेंद्र चौहान पर वार ना करके हमारे सामने आकर वार करें तो हम जानेंगे कि उनकी माँ ने कितना दूध पिलाया है । फिर क्या था करणी सेना भारत के जिलाध्यक्ष कुँवर देवेंद्र सिंह परिहार ने कोतवली में जाकर रमाकांत यादव के राजपूत समाज को अपमानित करने और वैमनश्यता फैलाने के लिए रमाकांत यादव के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। करणी सेना भारत के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने भी सपा नेता रमाकांत यादव पर पलटवार करते हुए रमाकांत यादव के खिलाफ तहरीर देते हुए कहा है कि जहां बुलाना चाहें जगह बताए हम वहां आने के लिए तैयार हैं,जो भी हो करणी सेना भारत के जिलाध्यक्ष और सपा नेता महेंद्र चौहान के बीच हुये मारपीट के बाद से पूर्वांचल में जमीनी स्तर की राजनीति में काफी गर्माहट देखने को मिल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.