नगर पंचायत सोनौली के एक अवैध गोदाम से प्रशासन की संयुक्त छापेमारी में लाखो रुपये के सामान बरामद
अमजद अली
सोनौली-महराजगंज।
अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित सरहदी कस्बा नगर पंचायत सोनौली के एक वार्ड में अवैध गोदाम में छापेमारी के दौरान प्रशासन की संयुक्त टीम के हाथ लगी लाखों रुपए के समान। बरामद सामानों की कीमत लाखो में आंकी जा रही है।
मिले खबर के मुताबिक आज देर रात पुलिस प्रशासन व एसएसबी की संयुक्त टीम ने भारत नेपाल के सीमा पर बसा सरहदी कस्बा नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नम्बर 10 के एक अवैध गोदाम में छापेमारी की जिसमे भारी मात्रा में कपड़ा, काजू व रेडबुल नामक सामग्री बरामद की है।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि यह समान तस्करों के माध्यम से नेपाल भेजा जाना था।
खबर लिखे जाने तक पुलिस-एसएसबी टीम कागजी कार्यवाही में जुटी हुई थी।





















Post a Comment