दबंग कोटेदार व जिला बदर अभियुक्त का बेटा दलित पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, हालात गंभीर रेफर
रामप्रसाद चौरसिया
आनन्द नगर-महराजगंज।
जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सेमरहनी वन ग्राम सूरपार के निवासी विरेंद्र प्रसाद 26 वर्षीय पुत्र जयराम प्रसाद को दबंग कोटेदार व जिला बदर अभियुक्त के पुत्र ने रास्ते में रोककर फाइटर पंच से किया हमला कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गए, आनन-फानन में लोगों द्वारा सीएचसी बनकटी ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला रेफर कर दिया।
उक्त घटना की जानकारी तत्काल पुरंदरपुर पुलिस को दी गई।
बताते चलें कि उक्त गांव निवासी विरेंद्र प्रसाद किसी कार्य से बाहर गए थे। गांव के पास बृहस्पतिवार को रात्रि सात बजे के लगभग दबंग कोटेदार राममग्न सहानी का बेटा संतोष व जिला बदर अभियुक्त रामदास सहानी का बेटा अजय सहानी ने फाइटर पंच समेत अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, शोर-शराबा सुनकर गांव के एक संभ्रांत व्यक्ति द्वारा विरेंद्र को बचाया गया।
बीरेंद्र को गंभीर चोट लग जाने के कारण उन्हें सीएचसी बनकटी ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया, वीरेंद्र का उपचार चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं किया गया था।
पीड़ित पत्रकार बीरेंद्र के अनुसार दबंग कोटेदार टीम के लोगो ने कई बार उक्त पत्रकार को जानमाल की धमकी भी दिया था।



















Post a Comment