पनियरा थाने पर पुलिस अधीक्षक ने चौकीदारों को बांटे कम्बल
पनियरा से श्याम चौहान की रिपोर्ट
पनियरा-महराजगंज।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता ने पनियरा थाने में ग्राम चौकीदारों को कड़ाके की ठंड को देखते हुए कंबल वितरित किया । पनियरा थाने के लगभग 70 चौकीदार मौजूद रहे और उन्हें कंबल वितरित किया गया ।चौकीदारों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पंचायत चुनाव में चौकीदारों की भूमिका महत्वपूर्ण है किसी भी छोटी या बड़ी घटना की जानकारी या चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों की सूचना सभी चौकीदार तुरंत अपने नजदीकी थाना प्रभारी चौकी प्रभारी ,बीट के सिपाही को उपलब्ध कराएं। तथा चुनाव में अराजक तत्वों द्वारा पैसा बांटना ,दारू बांटना और अन्य गतिविधियों की पूरी जानकारी उपलब्ध कराना चौकीदारों का काम है।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चौकीदार पुलिस का मजबूत अंग है जो किसी भी होने वाली घटना को रोक सकता है। इस मौके पर पनियरा थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय, चौकी प्रभारी मुजुरी स्वतंत्रत कुमार सिंह,हेड कांस्टेबल अभय कुमार, करुणेश राय, ओमप्रकाश करमचंदानी ,विनीत करमचंदानी ,तथा समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Post a Comment