जिलाधिकारी के आदेश पर अवैध निर्माण को तत्काल गिराया गया
आजमगढ़ मंडल प्रभारी- राजीव शर्मा
मऊ :- मऊ जनपद के तहसील सदर के अन्तर्गत ग्राम बक्तावरगंज में आ०सं० - 273 गांधी चबूतरा के नाम तथा आ०सं०- 274 पंचायत भवन के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज है । वही इस भूमि पर एक व्यक्ति द्वारा जोर- शोर से अवैध निर्माण किया जा रहा था , जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से जनसुनवाई के दौरान की गई ।
जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी सदर को तत्काल जाँच करके अवैध निर्माण को रुकवाने का निर्देश दिया गया। उप जिलाधिकारी सदर द्वारा मौके पर राजस्व टीम के साथ पहुँच कर जांच किया गया तो शिकायत सत्य पाई गई। इस पर कार्यवाही करते हुए उपजिलाधिकारी द्वारा जोर - शोर से हो रहे अवैध निर्माण कार्य को तत्काल गिरवाया गया , तथा सार्वजनिक भूमि से अवैध कब्जा खाली करवाया गया।
Post a Comment