निर्माणाधीन ईट भठ्ठा रोकवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नेवास पोखर के ग्रामीणों ने निर्माणाधीन ईट भठ्ठा रोकवाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर निर्माणाधीन ईट भठ्ठा रोकवाने की मांग किया।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्रीय कार्यालय पर्यावरण प्रदूषण गोरखपुर को एक शिकायती पत्र दिया गया था। शिकायत पर क्षेत्रीय कार्यालय पर्यावरण विभाग गोरखपुर द्वारा १४ दिसम्बर को निरीक्षण किया गया था। शासन द्वारा नये ईट भठ्ठे की स्थापना हेतु बनायी गयी ईट भठ्ठा नियमावली २०१२ में उल्लिखित स्थल संबंधी मापदण्ड के अनुसार नहीं है। ईट भठ्ठा मालिक नियम कानून मानने वाले नहीं है। ऐसे में ईट भठ्ठा का निर्माण रोका जाना आवश्यक है।
ग्रामीणों ने शीघ्र जांच कर निर्माणाधीन ईट भठ्ठा रोकवाने की मांग किया।
इस दौरान दिनेश निषाद, अनिता निषाद, विजय निषाद, मेवालाल, आंचल देवी, संध्या, जानकी, राजेन्द्र, बेचई निषाद, धर्मेन्द्र निषाद, रवि कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Post a Comment