राशन वितरण प्रणाली में भारी सेंध मारी, पुराने लोगो का काटा नाम, पैसा लेकर नए लोगो को बनाया उपभोक्ता, यह सरहद पर एक बड़ी जांच का विषय है - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

राशन वितरण प्रणाली में भारी सेंध मारी, पुराने लोगो का काटा नाम, पैसा लेकर नए लोगो को बनाया उपभोक्ता, यह सरहद पर एक बड़ी जांच का विषय है



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।

महराजगंज-उत्तर प्रदेश।


झोलाछाप नेताओ की राजनीति भी बेहद खतरनाक होती है, चंद पलो में किसी का भी राशन पानी बन्द कराने को लेकर यह पूरी ताकत झोंक देते है, इन नेताओं को खबर में रहना, चर्चा में बने रहना अच्छा लगता है, मगर किसी मामले में इनकी पोल खोल दिया जाए तो यह अपनी असल औकात दिखा देते है। ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के नगर पंचायत सोनौली में दिखाई प्रतीत होता है।


मामला यह है कि सच की खबर से बौखलाए नेता जी ने नगर के कर्मचारियों से मिल कर चाय पानी पिलाकर नगर में वर्षो से रहने वालों का राशनकार्ड एक पल में कटवा दिया, इतने से पेट नही भरा तो आवासीय योजना व सौचालय योजना से भी वंचित करा दिया। मगर नेता जी फिर भी झोलाछाप ही बने रहे। हद तो तब हो जाती है जब यही झोलाछाप नेता जी चेयरमैन बनने के रास्ते निकाल रहे है, यह झोला छाप नेता खुद को बड़ा नेता (जनप्रतिनिधि) कहने को तो सिर्फ नाम के होते है। यहां एक कहावत चरितार्थ होती है "ना काम के ना काज के दुश्मन अनाज के" इनको जनता से कोई सरोकार नही बस अपना उल्लू सीधा करने का मौका चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.