ड्रग इंस्पेक्टर ने स्टार हास्पिटल मुजुरी में पकड़ा अवैध मेडिकल स्टोर, सीज करने की कार्रवाई शुरू - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ड्रग इंस्पेक्टर ने स्टार हास्पिटल मुजुरी में पकड़ा अवैध मेडिकल स्टोर, सीज करने की कार्रवाई शुरू



जितेन्द्र निषाद

महराजगंज

महराजगंज जिले के पनियरा क्षेत्र में बुधवार को औषधि निरीक्षक शिव कुमार नायक ने मेडिकल अफसरों के साथ औचक निरीक्षण किया। इसकी भनक लगते ही पनियरा कस्बे के मेडिकल स्टोर के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे। ड्रग इंस्पेक्टर ने बड़वार रोड पर स्थित दो मेडिकल स्टोर से दवा का नमूना लिया।  जांच रिपोर्ट सहायक आयुक्त औषधि गोरखपुर मंडल को भेजने की बात कही।  स्टार हॉस्पिटल मुजुरी में पहुंचे औषधि निरीक्षक की जांच में मेडिकल स्टोर अवैध मिला। इसके बाद औषधि निरीक्षक ने उसे सीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी। इससे पनियरा क्षेत्र में दवा के कारोबारियों में हड़कंप का माहौल है।  औषधि निरीक्षक शिवकुमार नायक बुधवार की शाम को पनियरा पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ बीबी सिंह के साथ स्टार हॉस्पिटल मुजुरी पहुंचे। औषधि निरीक्षक के मुताबिक स्टार हॉस्पिटल के खिलाफ भ्रूण जांच व आपरेशन को लेकर शिकायत की गई थी। औषधि निरीक्षक की जांच में हॉस्पिटल के उपर बनाए गए रूम का ताला बंद मिला। इस पर उन्होंने रूम का ताला खुलवाया। कमरे में अवैध रूप से भारी संख्या में दवाएं मिलीं। औषधि निरीक्षक ने बताया कि मेडिकल स्टोर का संचालन अवैध ढंग से किया जा रहा था। इस पर मेडिकल स्टोर को सीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.