सोनौली ट्रांसपोर्ट ऐजेन्ट सघं सोनौली बटी दो फाट में, रतन गुप्ता (अध्यक्ष) ने उठाये बड़े सवाल जाने पूरी खबर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली ट्रांसपोर्ट ऐजेन्ट सघं सोनौली बटी दो फाट में, रतन गुप्ता (अध्यक्ष) ने उठाये बड़े सवाल जाने पूरी खबर

 


अमजद अली

प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स

सोनौली महराजगंज


अभी पिछले दिनों हुवे ट्रांसपोर्ट एजेंट संघ के चुनाव को लेकर पूर्व अध्यक्ष रतन गुप्ता ने यह कह कर बड़ा सवाल पैदा कर दिया कि पुराना कमेटी अभी भंग नही हुआ है। रतन गुप्ता ने नई कमेटी पर आरोप लगाते हुवे कहा कि सोनौली में कुछ लोग पैसा कमाने के लिए पुरानी कमेटी को तोड़ना चाहते है, जिसमे वह सफल नही होंगे।



रतन गुप्ता ने यह भी कहा कि ट्रांसपोर्टर एन्ड ऐजेन्ट सघं समिति सोनौली विगत 10 वर्षों से ट्रांसपोर्ट एजेंटों के हितों की लड़ाई लड़ रही है और आगे भी लड़ेगी।


रतन गुप्ता ने यह भी बताया कि जिसके 10 वर्ष पुरानी ट्रांसपोर्टर एन्ड ऐजेन्ट सघं समिति सोनौली के संस्थापक व अगुवा राज सिह है और संरक्षक नन्दलाल जायसवाल, सलाहकार केशव लाल श्रीवास्तव है जबकि अध्यक्ष रतन गुप्ता है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.