जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई (पर ड्राप मोर क्राप) माइक्रोइरीगेशन योजना अन्तर्गत जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न
आजमगढ़।
उप निदेशक उद्यान ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में पर ड्राप मोर क्राप माइक्रोइरीगेशन के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में ड्रिप सिंचाई स्थापना में 240 हे0, स्प्रिंकलर सिंचाई स्थापना के अन्तर्गत पोर्टबुल स्प्रिंकलर में 1185 हे0, माइक्रो स्प्रिंकलर में 240 हे0, मिनी स्प्रिंकलर में 190 हे0, सेमी परमानेन्ट स्पिं्रकलर में 24 हे0, रेनगन स्पिं्रकलर में 135, इस प्रकार कुल 2414 हे0 लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके सापेक्ष कुल रू0 1144.48 लाख वित्तीय लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें लक्ष्य के सापेक्ष सामान्य वर्ग हेतु अनुदान रू0 11.7830 लाख व अनु0/अनु0जन जाति वर्ग हेतु अनुदान रू0 17.1402 लाख प्राप्त हुआ है। उक्त लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त धनराशि को कमेटी द्वारा अनुमोदन किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उप निदेशक उद्यान को निर्देश दिये कि 2414 हे0 के भौतिक लक्ष्य जो प्राप्त हुए हैं, उनको समस्त विकास खण्डों में बराबर-बराबर आवंटित कर पात्र कृषकों को लाभ दिलायें। इसी के साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिये कि उद्यान निरीक्षकों की ड्यूटी ब्लाकवार लगायें और वे उद्यान निरीक्षक खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर उद्यान विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार करायें एवं विकास खण्ड के आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण कराकर लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही उद्यान निरीक्षक किसान मित्र से मिलकर किसान रजिस्टर तैयार करें।
जिलाधिकारी ने उप निदेशक उद्यान को निर्देश दिये कि उद्यान विभाग द्वारा वर्ष 2019-20 में विभिन्न विकास खण्डों में उद्यान विभाग की योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया है, उनमें से विकास खण्डवार 5-5 व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उसकी सूची बनाकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे उनकी जाॅच करायी जा सके। इसी के साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिये कि उद्यान विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करायें, जिससे पात्र व्यक्ति इसका लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, उप निदेशक उद्यान, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय, उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य, एलडीएम यूबीआई शंकर चन्द सामंत, डीडीएम नाबार्ड शशि भूषण, जिला कृषि अधिकारी डाॅ0 उमेश कुमार गुप्ता, जिला गन्ना अधिकारी अशर्फी लाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment