कलेक्ट्रेट सभागार में महात्मा गाॅधी की 73वीं पुण्यतिथि पर महात्मा गाॅधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित की गयी
आजमगढ़।
जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में महात्मा गाॅधी की 73वीं पुण्यतिथि पर महात्मा गाॅधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित की गयी। इसी के साथ ही गाॅधी जी के आत्मा की शांति के लिए 02 मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि आज 30 जनवरी 2021 को महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि के मौके पर पूरा देश बापू को याद कर रहा है। 30 जनवरी को 1948 को नाथूराम गोडसे ने नई दिल्ली के बिड़ला भवन (बिरला हाउस के मैदान में) में बापू को गोलियों से छलनी कर दिया था। महात्मा गांधी आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार आज भी हमें आगे बढ़ने और कुछ अच्छा करने की प्रेरणा देते हैं।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी हरी शंकर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment