निलंबित कोटा बहाल होने की सूचना पर भड़के ग्रामीण, किया विरोध प्रदर्शन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

निलंबित कोटा बहाल होने की सूचना पर भड़के ग्रामीण, किया विरोध प्रदर्शन



पनियरा प्रभारी: श्याम चौहान

महराजगंज जिले के पनियरा ब्लाक के ग्राम सभा मंसूरगंज का निलंबित कोटा बहाल होने की सूचना पर भड़के ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव में ही विरोध प्रदर्शन किया और मांग किया कि निलंबित कोटा को किसी कीमत पर बहाल न किया जाए।

 ग्रामीणों का आरोप है कि निलंबित कोटेदार के द्वारा राशन वितरण के दौरान जहां घटतौली किया जा रहा था और निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा लिया जा रहा था वही तमाम ऐसे कार्ड धारकों के परिवार में अपने परिवार का नाम डालकर हर महीने राशन उठाकर बड़े पैमाने पर गोलमाल किया जा रहा था। ऐसे कोटेदार के खिलाफ निलंबन के अलावा बड़ी कार्यवाही होनी चाहिए थी।

लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा कार्यवाही के नाम पर सिर्फ कोटे की दुकान को निलंबित किया गया है कुछ लोगों की मिलीभगत से कोटे को पुनः बहाल करने की साजिश रची जा रही है। जो उपभोक्ताओं के साथ अन्याय होगा। ग्रामीणों का कहना है कि नए दुकान का चयन कराया जाए और पुराने कोटेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए कड़ी कार्रवाई न होने की दशा में ग्रामीण धरना प्रदर्शन के लिए भी बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। 

उसी को लेकर के शुक्रवार को मंसूरगंज चौराहे पर भारी संख्या में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.