डॉक्टर बन कर संजय मद्धेशिया ने महराजगंज जनपद का बढ़ाया मान, प्रदेश में दिलाया जिले को सम्मान
अमजद अली।
भगवानपुर/नौतनवा महराजगंज।
बड़हरा ग्राम सभा के लाल संजय मद्धेशिया ने डॉक्टर बन कर जहा जिले का नाम रौशन कर रहे है वही मेरठ में अपने प्रथम तैनाती से प्रदेश में जनपद का मान बढ़ाया है, संजय मद्धेशिया तीन भाइयो में सबसे छोटे है, बड़े भाई विजय मद्धेशिया, दूसरे भाई अजय मद्धेशिया है। विजय मद्धेशिया ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी व क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय समाज सेवी के रूप में जाने जाते है।
डॉक्टर संजय मद्धेशिया के पिता श्री रमेश मद्धेशिया पूर्व प्रधान बड़हरा ने हर्षित होकर बताया कि गांव का बेटा आज वैश्विक नगर मेरठ में जनपद व गांव का नाम रौशन कर रहा है,
डॉक्टर संजय मद्धेशिया की प्राथमिक शिक्षा गांव में हुई जबकि हाई स्कूल और इण्टर नौतनवा इंटर कॉलेज नौतनवा से किया फिर आगे की पढ़ाई मारवाड़ डिग्री कॉलेज गोरखपुर से करते हुवे बीकॉम में टॉप करते हुवे क्षेत्र का नाम रौशन किया।
वही मेरठ के शुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ से bnys की पढ़ाई पूरा करके opd में ज्वाइन कर अपनी सेवा दे रहे है।
अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के युवा प्रदेश मीडिया प्रभारी व प्रथम मीडिया नेटवर्क के निदेशक उमाकान्त मद्धेशिया ने संजय मद्धेशिया को बधाई दी।
Post a Comment