BIG BREAKING NEWS: दोहरी नागरिकता जांच शुरू: नौतनवा, सोनौली , ठुठीबारी, निचलौल, भगवानपुर सहित सरहदी कस्बो मे नेपाली मूल के मतदाता बने चुनौती - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

BIG BREAKING NEWS: दोहरी नागरिकता जांच शुरू: नौतनवा, सोनौली , ठुठीबारी, निचलौल, भगवानपुर सहित सरहदी कस्बो मे नेपाली मूल के मतदाता बने चुनौती



🔎 महराजगंज जिले के सीमावर्ती गांवों में हैं दोहरी नागरिकता वाले मतदाता



प्रथम 24 न्यूज़ टीम

महराजगंज उत्तर प्रदेश।


महराजगंज: आगामी पंचायत चुनावों में नेपाली मूल के मतदाता प्रशासन के लिए चुनौती बन गए हैं। सीमा से सटी ग्राम पंचायतों में ऐसे मतदाताओं की संख्या अधिक है, जिनके नाम भारत व नेपाल दोनों देशों की मतदाता सूची में दर्ज हैं। मतदाता पुनरीक्षण कार्य के दौरान ऐसे मतदाताओं को लेकर आपत्ति भी दाखिल की जा रही है, जिसके चलते सीमावर्ती गांवों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है।


सीमावर्ती ठूठीबारी, बरगदवा, निचलौल आदि कस्बों व आस-पास के गांवों में ऐसे लोगों की संख्या अधिक है, जिनकी संपत्ति नेपाल व भारत दोनों देशों में है। जिले में अब तक मतदाता पुनरीक्षण के दौरान 125729 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा चुके हैं। इनमें दोहरी नागरिकता वाले लोगों की संख्या सर्वाधिक है। महराजगंज जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 1914357 हो गई है।


नौतनवा व निचलौल तहसील में दोहरे मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है। सीमा से सटी दोनों तहसीलों में ऐसे लोगों के नाम सूची से हटाने के लिए आपत्ति भी दाखिल की गई है। नौतनवा तहसील के लुढ़हवा गांव में छह, बड़हरा में 16, पैसिया बाबू में 12, नरायनपुर में 14 व बौलिया राजा गांव के 10 नेपाली मूल के लोगों के नाम भारत की मतदाता सूची में दर्ज होने की शिकायत प्रशासन को मिली है। नौतनवा एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि गांवों में चौपाल लगाकर मतदाताओं का सत्यापन कराया जा रहा है। संबंधित गांवों के लेखपालों को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। 


सीमावर्ती क्षेत्र में घर बनाकर रहते हैं नेपाली मूल के लोग।


नेपाल के रूपनदेही व नवलपरासी जिले से सटे भारत के सोनौली, भगवानपुर, ठूठीबारी, बरगदवा, परसामलिक, गड़ौरा, निचलौल, झुलनीपुर, बहुआर आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में नेपाली मूल के लोगों ने अपना घर भी बना लिया है। निचलौल व नौतनवा कस्बे में तो बाकायदा नेपाली मोहल्ले भी बस गए हैं। इसी पते पर आधारकार्ड भी बनवा लिया गया है। चुनाव में सियासी समीकरण बिगड़ने के चक्कर में स्थानीय लोग इनका बहुत विरोध नहीं कर पा रहे हैं।


नेपाली मूल के कुछ लोगों द्वारा भारतीय मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की शिकायत मिली है। संबंधित गांवों में चौपाल लगाकर मतदाता सूची के सत्यापन के निर्देश दिए गए हैं। जांच कराकर ऐसे लोगों का नाम मतदाता सूची से हटवाया जा रहा है।

📡 डा. उज्ज्वल कुमार, डीएम, महराजगंज

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.