एन एस एस के तहत युवा सप्ताह समारोह विगत 12 जनवरी 2021 से प्रारम्भ होकर आज 19 जनवरी को हुआ भव्य समापन
महराजगंज जिला प्रभारी जितेन्द्र निषाद।
पनियरा क्षेत्र के राम रतन महाविद्यालय रामपुर, मंसूरगंज-महराजगंज में NSS के तहत युवा सप्ताह समारोह विगत 12 जनवरी 2021 से प्रारम्भ होकर आज 19 जनवरी को इसका समापन हुआ भव्य समारोह में I आज अन्तिम दिन विभिन्न कार्यक्रम हुए व पुरस्कार वितरण हुआ I मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के संरक्षक श्री राम रतन यादव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित NSS कैडेट द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किये गए जैसे बैडमिंटन, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी I रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया I अर्पिता मौर्या प्रथम, नितीश कुमार, द्वितीय व प्रियंका मद्धेशिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बैडमिंटन में 10 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग। किया जिनमें काजल सिंह प्रथम , मानसी सिंह द्वितीय, व रुकसाना ने तृतीय स्थान क्रमशः प्राप्त किया I
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षक महोदय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को सही तभी समझा जा सकता है जब हम आधुनिकता व अध्यात्म का सम्राज्य स्थापित करके वर्तमान के साथ चलते हुए उच्च आदर्शो को प्राप्त करे।
इसी के साथ साथ महाविद्यालय के प्रबंधक श्री राम चन्द्र यादव जी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान विपरीत परिस्थिति में covid-19 से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्तियों को अपने घर के आस पास स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा तथा मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग बराबर स्वंय करते रहे व समाज में अन्य लोगो को भी इसके प्रति जागरूक करें तभी हम विवेकानंद जी के सपनो को साकार करते हुए स्वंय भारत का विश्व गुरु बनाने में सहयोग कर पाएंगे।
NSS के कार्यक्रम अधिकारी डॉ नागेश्वर सिंह ने बताया कि हमारी ऊर्जा का स्रोत हमारे अन्दर ही सोया है हमे इसे ही बौद्धिक व आध्यात्मिक चेतना के संघर्ष से जागृत करना होगा इस अवसर पर मुख्य रूप से सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री भास्कर श्रीवास्तव व मुख्य नियंता दिनेश यादव, आशुतोष त्रिपाठी, श्रीमती साधना, सपना सिंह, बयूटी पाण्डेय, किरन शर्मा, गणेश यादव, सुनील वर्मा, राजेश कुमार यादव, भवानी शंकर पांडेय, संजन कुमार, भूपेन्द्र यादव मनोज वर्मा, सुबाष चन्द्र, कन्हैया सहानी, प्रदीप त्रिपाठी, शत्रुघ्न यादव, विवेक सिंह, उपस्थित रहे।
Post a Comment