एहीं ठइयां टिकुली हेराइ गइलीं गुइयाँ रे :- अनुजा सिन्हा
मऊ :- जनपद के देवकली देवलास: एक अद्भुत धार्मिक स्थल फेसबुक पेज पर शनिवार, दिनांक 30/01/2021 को ऑनलाइन लाइव गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के लिए बॉलीवुड मुम्बई की प्रसिद्ध पार्श्व गायिका अनुजा सिन्हा को आमंत्रित किया गया था । कार्यक्रम के प्रारम्भ में पेज के एडमिन और राजभाषा अधिकारी तथा कवि देवकान्त पाण्डेय ने आमंत्रित गायिका का परिचय देते हुए उनका स्वागत किया। कार्यक्रम की संचालिका मालविका सिंह ने कार्यक्रम के दौरान उनसे उनकी गायकी एवं उनकी जीवन यात्रा के संबंध में चर्चा करके दर्शकों को उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं से भी परिचित कराया । अनुजा सिन्हा ने अपनी मधुर आवाज में एक से बढ़कर एक भजनों, फिल्मी गीतों एवं लोकगीतों की प्रस्तुति दी जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने 'साँचा तेरा नाम' भजन से की । उसके बाद उन्होने 'धीरे-धीरे मचल ऐ दिले बेकरार', 'रात बाकी, बात बाकी', 'इक राधा, एक मीरा', 'रिमझिम गिरे सावन' आदि हिंदी फिल्मी गाने तथा 'एहीं ठइयां टिकुली हेराइ गइलीं गुइयाँ रे' व 'बचपन से पालि पोसि, तन मन जगाइ के, आज रे दुलारी बेटी हो गइल पराई' आदि भोजपुरी गीतों से दर्शकों का मन मोह लिया । इसके अलावा उन्होंने बांग्ला, तमिल और मराठी गीत भी गाए । उनकी इस प्रस्तुति की दर्शकों ने बहुत सराहना की । उल्लेखनीय है कि मूलरूप से प्रयागराज की निवासी अनुजा सिन्हा मुम्बई में फिल्मों में पार्श्व गायन के साथ-साथ अनेक टी.वी. शो व देश-विदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित मंचों पर प्रस्तुति दे चुकी हैं। विभिन्न भाषाओं में अब तक वे हजारों गीत गा चुकी हैं तथा देश की लगभग सभी बड़ी संगीत कंपनियों से उनके गाये गीतों के एल्बम रिलीज हो चुके हैं। बेहतरीन गायन के लिए उन्हें विभिन्न संस्थाओं द्वारा अनेक सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने देवकली देवलास:एक अद्भुत धार्मिक स्थल फेसबुक पेज के माध्यम से कला और संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए देवकली देवलास को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किये जाने को जरूरी बताया। पेज के एडमिन देवकान्त पाण्डेय ने लोगों से इस पेज को लाइक करके इससे जुड़ने और क्षेत्र के शिक्षा, कला व अन्य क्षेत्रों की विलक्षण प्रतिभाओं को इस मंच तक लाने का आग्रह किया ।
Post a Comment