धूमधाम से मनाया गया पूर्व विधान परिषद सभापति गणेश शंकर पाण्डेय का 64वां जन्मदिन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

धूमधाम से मनाया गया पूर्व विधान परिषद सभापति गणेश शंकर पाण्डेय का 64वां जन्मदिन



पनियरा ब्यूरो: श्याम चौहान

 बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधान परिषद सभापति गणेश शंकर पाण्डेय के 64 वा‌ जन्मदिन शनिवार को नरकटहां बाजार में धूमधाम से मनाया। साथ ही उनके दीर्घायु होने की मंगल कामना की। समाजसेवी ‌उदय प्रताप के आवास नरकटहां  अपने सहयोगियों के साथ अपने आवास पर  केक काट मिठाइयां बांटी।

उदय प्रताप ने  अपने सहयोगियों के साथ केक काटा। कहा कि पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय जी के जन्मदिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए उनके दीघार्यु की कामना किया। समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने नन्हें-नन्हें बच्चों ग्रामीणों के बीच केक काटा व मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया

इस दौरान उदय प्रताप क्षेत्र पंचायत सदस्य, शैलेश चौधरी, ओमप्रकाश, राहुल तिवारी, महबूब अली, राजेश्वर यादव, राममिलन, जीतू निषाद, चन्द्रसेन, बलवन्त सिंह, सनी वर्मा, छोटू यादव, दीपचन्द, सोहन निषाद सहित सैकड़ों नौजवान साथियों के साथ हर्षोल्लास के साथ जन्म दिन मनाया

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.