गोण्डा : रेल कर्मी की पत्नी 26 वर्षीय परिवारिक कलह के चलते फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली
गोण्डा: रिपोर्ट हामिद अली
30/01/2021
गोण्डा अमित कुमार कनोजिया लोको सोड कर्मी की पत्नी गुड़िया कनोजिया 26 वर्ष पारिवारिक कलह के चलते फ़ासी लगा कर आत्महत्या कर लिया है।
पुलिस के अनुसार रेलकर्मीअमित कुमार कनौजिया नगर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला साहबगंज व मारवाड़ स्कूल के पीछे रहता है।
30 जनवरी शनिवार शाम घर के कमरे में छत के गुंडे से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त कर ली।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई।
और उन्होंने बताया कि रेलकर्मी अमित कुमार कनौजिया घटना के समय अपनी ड्यूटी पर था। बरहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Post a Comment