चन्चाई माता मंदिर के स्थापना दिवस व शिव ज्योर्तिलिंग के प्रथम स्थापना दिवस पर सोनौली में निकली विशाल जन जुलूस - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

चन्चाई माता मंदिर के स्थापना दिवस व शिव ज्योर्तिलिंग के प्रथम स्थापना दिवस पर सोनौली में निकली विशाल जन जुलूस



अमजद अली।

सोनौली महराजगंज।


नगर पंचायत सोनौली आज भक्तिमय हो गया, जब एक तरफ नगर के प्रमुख रामजानकी मंदिर में भब्य भगवतगीता का प्रवचन चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ नगर के कुनसेरवा में स्थित चन्चाई माता मंदिर के स्थापना दिवस पर शिव ज्योतिर्लिंग के प्रथम वार्षिकोत्सव में सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने विशाल जुलूस व झांकी कलाकारों द्वारा माता के विशेष रूप में झांकी सजाई गई थी।



जानकारी देते चले कि नगर पंचायत सोनौली में कल से ही रामजानकी मंदिर प्रांगण में भगवतगीता का पाठ चल रहा है। वही नगर में स्थित चन्चाई माता के वार्षिकोत्सव का जुलूस पूरे नगर को भक्तिमय से सराबोर कर दिया।


चन्चाई माता के जुलूस में नौतनवा के पूर्व विधायक मुन्ना सिंह ने सराहनीय उपस्थिति दिखाई, जुलूस में सोनौली नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी ने जुलूस की अगुवाई किये।



उक्त शुभ अवसर के कार्यक्रम पर नगर के जानकी चौक पर समाजसेवियों ने स्टॉल लगा कर महाप्रसाद व फलाहार वितरित किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.