नक्शा पास होने के बावजूद अधिवक्ता की बाउंड्री गिराने के मामले में वीडीए उपाध्यक्ष समेत 6 के खिलाफ़ याचिका दाखिल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नक्शा पास होने के बावजूद अधिवक्ता की बाउंड्री गिराने के मामले में वीडीए उपाध्यक्ष समेत 6 के खिलाफ़ याचिका दाखिल



वाराणसी: जमील अख्तर, रियाज अहमद खान संयुक्त रिपोर्ट


वाराणसी। 

विकास प्राधिकरण द्वारा मकान का नक्शा पास होने के बावजूद शिवपुर शुद्धिपुर में अधिवक्ता दीपक सिन्हा व अन्य की बाउंड्री गिराने के मामले में सीजेएम एसपी यादव की अदालत में विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राहुल पाण्डेय, ध्वस्तीकरण दस्ते के प्रभारी परमानन्द यादव और 6 सहयोगियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना कराए जाने के लिए आवेदन दाखिल किया गया है। इस आवेदन पर अदालत ने 27 जनवरी को शिवपुर थाने से इस आशय की रिपोर्ट तलब की है मुकदमा दर्ज है या नहीं। पीड़ित अधिवक्ता दीपक सिन्हा के अधिवक्ता सुनील मिश्र व सुजीत पाण्डेय ने सीआरपीसी की धारा 156-3 के तहत याचिका दाखिल कर आरोप लगाया कि अधिवक्ता ने प्राधिकरण में निर्धारित पैसा जमा कर नक्शा पास करवाया था इसके बावजूद बीते 31 दिसम्बर को प्रधिकरण के दस्ते ने बाउंड्री गिरा दी,जिससे ढाई लाख का नुकसान हुआ। जब पीड़ित ने विरोध किया तब गाली गलौज के साथ धमकी दी गई। एसएसपी को आवेदन दिया गया कुछ नही होने पर अदालत में आवेदन दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.