अड्डा बाजार: चोरों के हौसले बुलंद, खुलासा ना होने से नागरिक व व्यापारियों में भारी आक्रोश - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

अड्डा बाजार: चोरों के हौसले बुलंद, खुलासा ना होने से नागरिक व व्यापारियों में भारी आक्रोश



अड्डा बाजार- महराजगंज।


चोरी की घटनाओं से अड्डा नगर के लोगो मे दहशत का बाजार है, बताया जा रहा है कि, पिछले दिनों हुवे चोरी के 6 मोटरसाइकिलो का अबतक कोई सुराग पुलिस के हाथ नही लग है, जिससे स्थानीय लोगो मे अपने वाहनों की सुरक्षा को लेकर भय व्याप्त है।


जानकारी देते चले कि अड्डा बाजार में बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगता है, इस बाजार में सैकड़ो गावो के लोग अपनी जरूरत के सामानों की खरीदारी करने पहुचते है, ऐसे में बाजार की सुरक्षा को लेकर व्यापारी नेता नीरज उपाध्याय ने अड्डा चौकी प्रभारी से मिल कर चोरी की घटनाओं व व्यापारिक समस्याओं से अवगत कराया।

 

वही स्थानीय व्यापारी वर्ग में चोरी की घटनाओं से खौफज़दा देखे जा रहे है। जबकि बाहर से आनेवाले व्यापारियों में अपने सामानों को लेकर भय में है। उनका कहना है कि हम व्यापारी है, जब हमारी सुरक्षा नही हो पा रही है, तो अन्य का क्या होगा।


चोरी की घटना पर चौकी इंचार्ज अड्डा बाजार विकास यादव का कहना है कि हम लगे हुए हैं और इस चोरी का खुलासा जल्द ही करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.