नदीगांव पुलिस ने ठगी करने वाले युवक को किया गिरफ्तार - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

नदीगांव पुलिस ने ठगी करने वाले युवक को किया गिरफ्तार

 


राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट

नदीगांव जालौन पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे धोखाधड़ी ठगी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध अभियान में नदीगांव थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी । कई अपराधों में फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई जा रही है बताया जा रहा है कि पकड़ा गया अभी भीमसेन पुत्र भजनलाल ठाकुर निवासी ग्राम सिलावट थाना राजाखेड़ा जिला धौलपुर राजस्थान का निवासी है जिसने सरकारी लोक सेवक की वर्दी धारण कर कई लोगों को बीएसएफ में नौकरी लगवाने का झांसा देकर रुपए लिए और धोखाधड़ी कर सरकारी कागजात जैसे प्रवेश पत्र व मेडिकल रिपोर्ट बनाकर मूल दस्तावेज की तरह कूट रचना करना इसका काम था। बादी धरवेन्द्र कुशवाहा पुत्र कन्हैयालाल निवासी बावली थाना नदीगांव जिला जालौन द्वारा थाना में लिखित तहरीर गई थी जिस पर आज उप निरीक्षक दिनेश कुमार गिरी मैं हमराही कांस्टेबल 1528 तेजबीर सिंह के साथ थाना से रवाना होकर उपरोक्त अभियुक्त भीमसेन की गिरफ्तारी वावली मोड़ पर की। पकड़े गए अभियुक्त के पास एक अदद मिलिट्री रंग की कमीज एक आदत पेंट मिलिट्री रंग व 1 जोड़ी जूता जंगल बूट एक अदद बेल्ट नीले रंग की  बरामद की।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.