महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम
आजमगढ़।
जिला महिला अस्पताल आजमगढ़ में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम पर महिला कल्याण अधिकारी प्रीति उपाध्याय द्वारा प्रतिकात्मक रूप से प्रीती चैबे चैबेपुर मटिऔना, सुशीला यादव जमालपुर, कंचन यादव तमौली को बेबी किट व सम्मान पत्र प्रदन किया गया। इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी प्रीती उपाध्याय ने बताया कि कन्या जन्मोत्सव के अवसर पर 21 महिला लाभार्थियों का चयन किया गया था, जिनमें सभी को बेबी किट व सम्मान पत्र वितरित कराया गया।
इसी के साथ ही महिला कल्याण अधिकारी प्रीती उपाध्याय ने बताया कि कन्या सुमंगला योजना प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही है, इसका उद्देश्य कन्या भू्रण हत्या को समाप्त करना, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कू-प्रथा को रोकना, बालिका के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना और उन्हें स्वावलम्बी बनाना है।
इस योजनान्तर्गत 06 श्रेणियों में लाभार्थियों को लाभ दिया जाता है, जिसमें प्रथम श्रेणी के अन्तर्गत बालिका के जन्म होने पर 2000 रू0, द्वितीय श्रेणी में बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त 1000 रू0, तृतीय श्रेणी में कक्षा 1 में बालिका के प्रवेश करने पर 2000 रू0, चतूर्थ श्रेणी में कक्षा 6 में बालिका के प्रवेश करने पर 2000 रू0, पंचम श्रेणी में कक्षा 9 में बालिका के प्रवेश करने पर 3000 रू0 एवं 6वीं श्रेणी में ऐसी बालिकाएं जिन्होने कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करके स्नातक-डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो 5000 रु0 दिया जाता है। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी उ0प्र0 का निवासी हो, स्थायी निवास प्रमाण पत्र उसके पास हो, लाभार्थी के परिवारिक वार्षिक आय अधिकतम 3 लाख रू0 हो, किसी परिवार की अधिकतम दो ही बच्चियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर जिला समन्वयक अन्नु सिंह एवं वन स्टाप सेन्टर की मैनेजर सहित समस्त स्टाप उपस्थित रहे।
Post a Comment