विद्यालय के सामने कूड़े का अंबार, अधिकारी सुनने को तैयार नहीं - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

विद्यालय के सामने कूड़े का अंबार, अधिकारी सुनने को तैयार नहीं

 


वाराणसी से रियाज अहमद खान के साथ जमील अख्तर की संयुक्त रिपोर्ट/

 वाराणसी के प्रह्लादघाट स्थित बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल के मुख्य गेट के सामने भारी मात्रा में कूड़ा कचरे का अंबार लगा है। जनपद में शायद ही कोई स्कूल होगा जहां इस तरह से कचरा फेंका जाता होगा। स्कूल के उपप्रबंधक के कहने के बावजूद अधिकारी सुनने को तैयार नही। 

ज्ञात हो कि अभी पिछले दिन 12 दिसंबर को स्कूल के पिछे घाट पर सीआरपीएफ व नगर स्वास्थ्य अधिकारी, पर्यावरण अधिकारियों के साथ-साथ स्कूल के बच्चों द्वारा सफाई किया गया। लेकिन यहां स्कूल के बाहर दो दिनों से कुड़ा जमा हैं जिसको उठाने वाला कोई नहीं। विद्यालय के उपप्रबंधक मुकुल पांडेय ने कहा कि स्कूल साफ सफाई की जगह होती है, लेकिन छोटे स्तर के लोगों द्वारा स्कूल के पास ही कूड़ा फेक दिया जाता है। इसकी शिकायत मैने नगर निगम, क्षेत्रीय सफाई सुपरवाइजर के साथ ही नगर स्वास्थ अधिकारी से भी कि, लेकिन इसका परिणाम शून्य रहा। अगर यही स्थिति रहीं तो प्रधानमंत्री के सपनों को यहा के अधिकारीयों मिट्टी में मिला देगें। ऐसे अधिकारीयों को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहने का क्या फायदा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.