Indo-nepal-breaking: नेपाल सरकार का निर्णय: नेपाल भारत सीमा आगे भी रहेगा सील
👉 नेपाल सरकार ने आगे भी बॉर्डर बन्द रखने का दिया आदेश
👉 भारतीय क्षेत्रो में फिर फैली मायूसी
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
काठमांडू नेपाल।
कोरोना महामारी के कारण सील नेपाल भारत बॉर्डर को आगे भी बन्द रखने का निर्णय नेपाल सरकार ली है, बताया जा रहा है कि भारत सीमा के साथ चीन सीमा भी बन्द है और आगे भी बन्द जारी रहेगा।
मंगलवार को मंत्रिपरिषद बैठक में भारत नेपाल सीमा व चीन नेपाल सीमा को आगे भी बन्द रखने का निर्णय लिया गया, जिस पर नेपाल के मंत्रिपरिषद ने अपनी मंजूरी दी है।
हालांकि इस बैठक में जनजीवन प्रभावित होने व देश की अर्थव्यवस्था को लेकर एक मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुवे बॉर्डर से आवागमन को एक नियम बना कर शुरू कर देना चाहिए।
नेपाल सरकार ने कोरोना महामारी के बाद यह कहा था कि आवश्यक अवस्था मे भारतीय सीमा के 11 नाको व चीन के एक नाके से आवागमन सुचारू करने पर विचार कर रही थी, मगर भारतीय बॉर्डर से आम लोगो का आवागमन सुचारू नही हो सका।
वही नेपाल-भारत के सरहदी इलाको को तराई क्षेत्र कहे जाने वाले क्षेत्रो को खोलने को लेकर नेपाली जनता लगातार प्रदर्शन कर रही है।
Post a Comment