सरकार के दिशा निर्देशों का उलंघन कर मुजुरी में संचालित हो रही है जूनियर की कक्षाएं - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सरकार के दिशा निर्देशों का उलंघन कर मुजुरी में संचालित हो रही है जूनियर की कक्षाएं




जांच कर होंगी कार्यवाही :जिविनि


*जितेन्द्र निषाद जिला प्रभारी महराजगंज


*महराजगंज* पनियरा विकास खण्ड के मुजुरी कस्बें में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त दो विद्यालयों सहित कई बिना मान्यता प्राप्त  विद्यालयों में कोविड 19 के दिशा निर्देशों के तहत अभी तक जूनियर (कक्षा 6, 7, 8) की कक्षाएं संचलित करने का कोई निर्देश ना होने के बाबजूद भी बेधड़क छोटे बच्चो को बुलाकर अध्ययन /अध्यापन कार्य किया जा रहा है. ऐसे में जो विद्यालय सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कर कक्षा 6, 7 व 8 की कक्षाएं संचलित नहीं कर रहे है उन्हें अभिभावकों के तमाम सवालों के जवाब देने के साथ ही गुस्से का कोपभाजन के शिकार हो रहे है. 

ऐसे में जो विद्यालय खोलकर जूनियर की कक्षाएं निर्भीक होकर चलाया जा रहा है. यदि उनकी गलतियों के कारण कोई छात्र या छात्राएं कोरोना संक्रमित होता है. तो उनके माध्यम से कोरोना संक्रमण तेजी से फ़ैल सकता है. 

बताते चलें कि इस समय सरकार और विभाग द्वारा कोविड 19 को देखते हुए सिर्फ कक्षा 9 से 12 तक ही दो पालियों में शोशल डिडेन्सिंग का पालन  करते हुए खोलने का आदेश दिया गया है. मुजुरी क्षेत्र के जो दो मान्यता प्राप्त विद्यालय सरकार व विभाग के आदेशों का उलंघन कर जूनियर (कक्षा 6, 7 , 8) की कक्षाएं संचलित कर रहे है वे विभाग व सरकार से इतने निडर है कि वर्तमान समय में केंद्र निर्धारण समिति का कोई भी अधिकारी /कर्मचारी निरीक्षण करने भी आ सकता है. लेकिन उनके मन में कोई डर नहीं है. बच्चों को सीखा दिए है कि कोई पूछता है तो  बता देंगे कि कक्षा 9, 10, 11 या 12 में पढ़ते है. सोमवार को जब मीडिया की टीम लगभग 9 बजे  वहां पहुंची तो छोटे बच्चों को जाता देख पूछा तो उनमें से अधिकांश बच्चे  विद्यालय प्रबंधन द्वारा जो ट्रेनिंग  दीं गई थी उसी के अनुसार वास्तविक कक्षा नहीं बताये लेकिन उनमें से छटके में कुछ छात्र /छात्राओं ने वास्तविक कक्षा 8, 7 या 6 बता ही दिया. ऐसे में जिला प्रशासन या विभाग जब जाँच करें तो उनके बस्तो में रखी किताबों व कापियों की चेकिंग अवश्य करे. इस बावत जिला विद्यालय निरीक्षक महराजगंज अशोक कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहाँ कि मामला मिडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.